Rajasthan Roadways Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 5200 पदों पर भर्ती 

Rajasthan Roadways Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तों आज हम आपके लिए इस ब्लॉग में एक लेख के माध्यम से Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम हमको राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे| बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने मित्रों के साथ शेयर भी करना है।

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 कंडक्टर ड्राइवर वैकेंसी का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए 5200 पदों पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। वित्त विभाग को यह प्रस्ताव भी भेज दिया गया है अब केवल स्वीकृति मिलने की देरी है और उसके पश्चात भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 की प्रक्रिया अगस्त के महीने में शुरू कर दी जाएगी तो चलिए अब Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Rsrtc Recruitment 2023 Notification

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे सभी युवकों के लिए एक खबर आई है राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए 2023 में कुल 5200 पदों पर नोटिफिकेशन आ गया है।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023

इसके अनुसार राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया प्रस्ताव का स्वीकृत होते ही जल्द ही प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। बाकी राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Overview 

विभाग का नामRajasthan State Road Transport Corporation
पद का नामVarious Post
कुल पद5200 Post
अंतिम तिथिUpdate Soon
आवेदन प्रक्रियाOnline
कैटेगरीRajasthan Roadways Recruitment 2023
भाषाHindi
वेतन/पे स्केल₹28,456/- से ₹32,954/-
विभागीय वेबसाइटtransport.rajasthan.gov.in
नौकरी स्थानRajasthan

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Latest News 

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन आ गया है जिसके अनुसार कुल 5200 पदों पर भर्ती की जाएगी क्योंकि राजस्थान रोडवेज में लगभग 8 साल में कोई भी नहीं की गई है और उम्मीदवारों के रिटायर होने से कुछ पद खाली हो गए हैं जिससे उम्मीदवारों की संख्या में कमी हो गई है।

उस कमी को पूरा करने के लिए और बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार प्राप्त करने का एक अवसर राजस्थान रोडवेज दे रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं वे अपना आवेदन कर सकते हैं कुछ ही दिनों में इसकी नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Vacancy Detail 

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया हैं। इस भर्ती में कनिष्ठ लेखाकार के 34 पद, कनिष्ठ अभियंता के 100 पद, भंडार निरक्षक के 100 पद, संगणक के 50 पद, कनिष्ठ सहायक के 34 पद, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 25 पद, आर्टिजन ग्रेड के 1500 पद, परिचालक के 2000 पद और चालक के 1000 पद, रखे गए है। 

इसके अलावा इनके पदों में वृद्धि और बढ़ोतरी की जा सकती है। 

पदसीधी भर्ती के पदों पर भर्ती की अनुमति हेतु प्रस्तावित पद
कनिष्ठ अभियन्ता-ब100
कनिष्ठ विधि अधिकारी25
कनिष्ठ लेखाकार50
शीघ्र लिपिक20
सहायक यातायात निरीक्षक125
उप भण्डार निरीक्षक100
संगणक50
कनिष्ठ सहायक130
आर्टिजन ग्रेड-तृतीय1500
परिचालक2000
चालक1000
कुल पद5200

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 Syllabus

रोडवेज कंडक्टर भर्ती Syllabus in Hindi- 

Reasoningउपमा, विश्लेषण, निर्णय लेना, वर्चुअल मेमोरी, समस्या का हल, कोडिंग और डिकोडिंग, अंतरिक्ष दृश्य, रिश्ता अवधारणा, चित्रात्मक वर्गीकरण, अंकगणित, संख्या श्रृंखला, अंकगणितीय तर्क, वक्तव्य, निष्कर्ष, विश्लेषणात्मक तर्क, गैर-मौखिक तर्क, आंकड़ा निर्वचन, तार्किक, विचार, डाटा पर्याप्तता
Rajasthan GKवर्तमान घटनाएं, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, संस्कृति, भारतीय संविधान, स्वास्थ और सफाई, भारत और विश्ववातावरण, Environment, प्राणि विज्ञान, Zoology, प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक, Famous Books & Authors, वनस्पति विज्ञान Botany, बेसिक कंप्यूटर Basic Computer, भारतीय संस्कृति Indian Culture, भूगोल Geography, रसायन विज्ञान Chemistry, भारतीय संसद Indian Parliament, बेसिक जी.के. Basic GK, खेल Sports, इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals,भारतीय राजनीति Indian Politics, भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy, भौतिक विज्ञान Physics, विश्व में आविष्कार Inventions in the World, भारतीय इतिहास
Hindiअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ, संधि विच्छेद, क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना, रचना एवं रचयिता, वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप, शब्दों के स्त्रीलिंगबहुवचन, किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन, मुहावरा व उनका अर्थ
Mathsजड़ें (Roots ), औसत (Average ), प्रतिशत, लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc), घड़ियों के सवाल, अनुपात, अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs), वृत्त चित्र ( pie-charts), लघुगणक (logaRoadways thms ), क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination ), रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation), कार्य समय (Time & Work), समय और दूरी (Time and Distance), वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area), ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances), सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना
Computer Knowledgeमेमोरी संगठन, कंप्यूटर, वास्तुकला के मूल तत्व, प्रोसेसर डिजाइनI / O, सिस्टम संगठन, नंबर सिस्टम, आँकड़ों का प्रतिनिधित्व, प्रोग्रामिंग बुनियादी, डाटा संरचनाओं का प्रयोग, नियंत्रण इकाई, डिजाइन

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Important Date 

EventDate
Apply StartAugust 2023 (संभावित)
Last Date to ApplyUpdated Soon
Exam DateUpdated Soon

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Application Fee

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के लिए हर पद पर अलग अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। इसकी आवेदन शुल्क की जानकारी को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते है। 

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Exam Pattern 

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में क्वेश्चन होंगे और जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। 

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Selection Process 

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 में चयन होने के लिए पहले आपको कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके बाद आपका पोस्ट पर चयन किया जाता है। सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा को पास करना होगा। उसके बाद अपने पद के अनुसार ट्रेंड का प्रतिक्षण लिया जाएगा। अंत में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। 

  • Written Exam
  • Skill Test/ Trade Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Age Limit

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है इसके अंतर्गत आप आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक सहित आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Important Document

  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • फर्स्ट एड सर्टिफिकेट
  • नयी पासपोर्ट साइज़ 3 फोटो
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • क्लास 10 की मार्कशीट
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

How to Apply Rajasthan Roadways Recruitment 2023

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके पश्चात आप खुद ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं – 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान रोडवेज की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको recruitment पर क्लिक करना है।
  • होम पेज पर आपको राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करते ही इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
  • अब आपको नीचे ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको ऑफिशियल फॉर्म दिखाई देगा जिसमें अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करता है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • अब एक बार सारा फार्म दोबारा चेक कर ले।
  • अब नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में आवेदन हो जाने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल ले और संभाल कर रखें।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: Link

राजस्थान रोडवेज भर्ती शुरू होने की संभावित तिथिAugust 2023 (संभावित)
आवेदन करने की अंतिम दिनांकComing Soon
आवेदन करने का लिंकUpdate Soon
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल टेलीग्राम चैनलClick Here
आधिकारिक जॉब पोर्टलजॉब वाले भैया

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: FAQ ‘s

राजस्थान रोडवेज में भर्ती कब होगी 2023?

राजस्थान रोडवेज की भर्ती अगस्त के अंतिम सप्ताह तक की जाएगी।

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर की सैलरी कितनी है?

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर की सैलरी ₹28,456/- से ₹32,954/- महीने होगी।

राजस्थान रोडवेज भर्ती में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

राजस्थान रोडवेज भर्ती में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

मेडिकल सर्टिफिकेट
फर्स्ट एड सर्टिफिकेट 
नयी पासपोर्ट साइज़ 3 फोटो
मूल निवास प्रमाण पत्र
क्लास 10 की मार्कशीट
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

राजस्थान रोडवेज भर्ती में सिलेबस क्या है?

राजस्थान रोडवेज भर्ती का सिलेबस आपको ऊपर पैराग्राफ में दिया गया है जो की आप ध्यान पूर्वक जाकर पढ़ सकते हैं।



Rajasthan Roadways Recruitment 2023: conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और साथ में अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में भी बताया है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे ब्लॉक के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।