RSSC Sports Coach Recruitment 2023 | राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है। हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से माध्यम से हर रोज नई नई वैकेंसी और योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। 

आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले हैं। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए आपको उसे पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा पार्षद ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय (स्पोर्ट्स कोच) के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह वैकेंसी कुल 128 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन करने की सारी प्रक्रिया हम आपको आगे बताएंगे। 

इस वैकेंसी में ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है इस तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आगे RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Overview 

Recruitment OrganizationRajasthan State Sports Council (RSSC)
Post NameCoach Grade-3
Advt No.RSSC Sports Coach Vacancy 2023
Total Posts128
Salary/ Pay ScaleRs. 56100- 177500/- (Level-10)
Job LocationRajasthan
Last Date Form30 October 2023
Mode of ApplyOffline
CategoryRajasthan Sports Coach Recruitment 2023
Official Websiterssc.in

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Notification 

 RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 128 पदों के लिए जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2023 से कर सकते हैं। जबकि इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Vacancy Detail 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में कुल 128 पद है जिसमे  सामान्य वर्ग के लिए 36 पद, अनुसूचित जाति के लिए 27 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 21 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 17 पद रखे गए हैं।

S.No.SPORTSNUMBER
OF
VACANCIES
S.No.SPORTSNUMBER
OF
VACANCIES
1.Wrestling1313.Cycling05
2.Hockey0614.Judo05
3.Athletics1815.Cricket02
4.Archery0516.Swimming ,04
5.Basketball0517.Badminton05
6.Volleyball0518.Tennis05
7.Kabaddi0719.Wushu04
8.Football0420.Kho – Kho04
9.Handball0621.Taekwondo02
10.Gymnastic0622.Shooting02
11.Weightlifting0423.Table- Tennis04
12.Boxing07   

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Important Date 

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक भरे जायेंगे।

EventDate 
RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Apply Start1 October 2023
RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Last Date to Apply30 October 2023
Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 Exam DateUpdated

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Age Limit 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है।
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। 
  • इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर जाएगी। 
  • इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Application Fee 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं।

CategoryFee 
GeneralRs. 500/-
OBC/ EWS/ SC/ ST/ MBCRs. 250/-
Mode of PaymentDemand Draft

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Qualification 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए।

  • एनएस एनआईएस पटियाला, एसएआई आदि से कोचिंग में डिप्लोमा या
  • कोचिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ओलंपिक/एशियाई खेल/विश्व कप/विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी। या
  • स्नातक के साथ वरिष्ठ राष्ट्रीय पदक विजेता 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Selection Process 

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस निम्न अनुसार है।

  • Stage-1: Physical Fitness and Practical Demonstration- 30 Marks
  • Stage-2: Profile (Experience/ Achievement in Sports)- 60 Marks
  • Stage-3: Interview- 10 Marks

S.NO.ParticularProposed
Marking for
Recruitment of
Coach Grade – III
A.Physical fitness & Practical Demonstration30 Marks
1. Physical Fitness ( Endurance, Speed, Agility, Arm Strength, Legs Strength )10 Marks
2. Practical Demonstration Test
Five skills ( As per Game ) x 4 Marks
20 Marks
( 5 X 4 )
B.Profile60 Marks
B.1 . Experience10 Marks
B.2 . Achievement in Sports50 Marks
C.Interview10 Marks

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Pay Scale 

RSSC Sports Coach में चयन होने के बाद प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय के लिए पे स्केल L-10 के अनुसार रखा गया है।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Important Document 

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • खेल संबंधी अनुभव/ प्रमाण पत्र या अन्य कोई सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply RSSC Sports Coach Recruitment 2023

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताइए किस टाइप को फॉलो करना है उसके बाद आसानी से ऑफलाइन तरीके से आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकालना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि के अनुसार निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।

Write on the envelope containing the application form “Application for the Post of Coach Grade-III”

Send the application form to the address “The Secretary, Rajasthan State Sports Council, Sawai Mansingh Stadium, Janpath Behind Jawan Jyoti, Jaipur- 302015

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Important Link 

Start Online Form 01 October 2023
Last Date Online Application form30 October 2023
Application FormClick Here
Notification Click here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

RSSC Sports Coach Recruitment 2023: FAQS

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू होंगे।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

10वीं कक्षा की मार्कशीट
12वीं कक्षा की मार्कशीट
खेल संबंधी अनुभव/ प्रमाण पत्र या अन्य कोई सर्टिफिकेट
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में अपना आवेदन कैसे करें?

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में अपना आवेदन ऊपर बताई गई प्रक्रिया को ध्यान में रखकर कर सकते है।



RSSC Sports Coach Recruitment 2023: Conclusion 

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमें अपने राय कमेंट बॉक्स में दें। 

इस प्रकार की नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment